2 अक्टूबर 2024 को Ring Of Fire Solar Eclipse दिखने वाला है. भारत में नहीं. अमेरिका में. खासतौर से दक्षिणी अमेरिका के 11 प्रांतों में. यह एक एन्यूलर ग्रहण है. यानी वलयाकार ग्रहण. इसमें सूरज के चारों तरफ एक चमकती हुई अंगूठी जैसी आकृति दिखेगी. इसलिए इसे रिंग ऑफ फायर कहते हैं.