हमास की इन सुरंगों को अब 'गाजा मेट्रो' के नाम से जाना जाता है. इनका निर्माण दशकों से किया जा रहा था. लेकिन 2005 में इजरायली सेना की वापसी के बाद सुरंग बनाने के काम में तेजी आ गई. कुछ सुरंगों को कंक्रीट से बनाया गया है. इनमें बिजली और वेंटिलेशन की सुविधा भी है. सुरंगों के इस नेटवर्क में हथियारों को लाने-ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी है.