भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुनाकर कतर ने रांग नंबर डायल कर दिया है. कम से कम उसने यह फैसला सुनाने के लिए बहुत ही गलत समय चुना है. कम से कम 5 सीधे कारण दिखाई दे रहे हैं, जिनके चलते मोदी सरकार इस मामले में आर-पार की जंग छेड़ सकती है और कतर को हमेशा याद रखने वाला सबक दे सकती है.