नई बीजेपी में सांसद वरुण गांधी मिसफिट नजर आते हैं. उनके तेवर तो 2019 के पहले ही बदल गये थे. बाद में तो जैसे और आक्रामक होते चले गये. किसान आंदोलन के दौरान तो लगा जैसे किसी और पार्टी के नेता हों, लेकिन अब उनके रुख में बड़ा बदलाव दिख रहा है. सवाल ये कि क्या वरुण गांधी ने सिद्धांतों से समझौता कर लिया है?