भारत ने अफगानिस्तान को मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में 6 विकेट से पटखनी दी. 11 जनवरी को हुए इस मैच में टीम इंडिया के जीत के हीरो शिवम दुबे रहे, जिन्होंने 60 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं एक विकेट भी लिया. ऐसे में टीम इंडिया हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद जिस ऑलराउंडर की तलाश थी, क्या वो शिवम के रूप में पूरा हो सकता है.