उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में भेड़ियों का आतंक जारी है. रविवार रात भी आदमखोर भेड़ियों के झुण्ड ने दो घटनाओं को अंजाम दिया, जिसमें एक ढाई साल की बच्ची को उन्होंने निवाला बना लिया, जबकि उनके हमले में एक 60 साल की वृद्ध महिला घायल हो गयी. अब तक भेड़ियों ने 9 बच्चों समेत 10 लोगों का शिकार किया है.