महिला ने अपने साथी के साथ उसी बैंक में लूट की थी, जहां वो कई सालों से काम कर रही थी. बैंक से करीब 68 करोड़ रुपये चुराए गए थे. पैसों की जगह कागज के टुकड़े तिजोरी में भर दिए गए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला प्राइवेट जेट में सवार होकर विदेश भाग गई. हालांकि, घटना के चार साल अब आरोपी महिला को पकड़ लिया गया है.