Domino's Pizza की ओर से उत्तरी आयरलैंड में डिलीवरी पार्टनर्स की वैकेंसी निकाली गई थी. एक महिला जेनिस वॉल्श ने भी Domino's Pizza के डिलीवरी पार्टनर की नौकरी के लिए आवेदन किया. कंपनी ने वॉल्श को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया. इंटरव्यू के दौरान पैनल ने वॉल्श से उनकी उम्र पूछ ली. बाद में वॉल्श को रिजेक्ट कर दिया गया.