यूपी के कानपुर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. कानपुर के रामादेवी इलाके में रहने वाली महिला अपने पति से तलाक के बाद ससुराल से मायके के लिए ढोल-बाजे के साथ विदा हुई. ससुराल से विदा होते वक्त महिला शादी में पहनी गई चुनरी को ससुराल के दरवाजे पर बांधकर वहां से मायके के लिए रवाना हो गई.