भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत (First Indigenous Aircraft Carrier) आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नौसेना को सौंप दिया, इसके आते ही देश की समुद्री सीमाएं सुरक्षित हो जाएंगी. दुश्मन समुद्र की तरफ से किसी भी हरकत को करने से पहले एक बार सोचेंगे. क्योंकि भारतीय नौसेना का 'महाबली' पोत उनके सामने खड़ा है, सेना ने INS का वीडियो जारी किया है.