सऊदी अरब के रियाद में चल रहे वर्ल्ड डिफेंस शो में चीन की रक्षा कंपनी नॉरिंको ने अपने लेटेस्ट एयर डिफेंस सिस्टम का प्रदर्शन किया. 35 मिलीमीटर के ऑटोमैटिक कैनन वाले इस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का नाम LD35 है. खास बात ये है कि इस एक हथियार से गोले, मिसाइल और लेजर तीनों से हमला किया जा सकता है. इस हथियार की दूसरी खासियतों की बात करें तो ये अपनी तरह का सबसे नया एयर डिफेंस सिस्टम है.