भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है. आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे महंगी शादी की बात करें तो गिनीज बुक के हिसाब से इसका रिकॉर्ड स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिषा मित्तल के नाम पर है. वनिषा मित्तल ने साल 2004 में इनवेस्टमेंट बैंकर अमित भाटिया से शादी की थी. फ्रांस में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में 55 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे, अगर इसे आज के रेट के हिसाब से इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो ये करीब 450 करोड़ रुपये होते हैं.