बुधवार की सुबह जब हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत की खबर मीडिया में आई तो दुनिया सन्न रह गई. फिलिस्तीनी संगठन हमास का दावा है कि इजराल ने 'तेहरान में हानिया के आवास पर एक विश्वासघाती हमला' किया. इस हमले में 62 वर्षीय हानिया और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हुई है. हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि इजरायल का बदला फिल्मों और वेब सीरीज की तरह ही कोल्ड ब्लडेड होता है.