वो 25 जुलाई 2024 का दिन था. नवी मुंबई के उरण तालुका में रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे अचानक अपने घर से गायब हो गई. उस दिन सुबह वो किसी फ्रेंड से मिलने जाने की बात कह घर से निकली थी. लेकिन शाम हो जाने पर भी घर नहीं लौटी. ऊपर से उसका मोबाइल फोन भी स्विच्ड ऑफ हो गया. ऐसे में परेशान घरवालों ने पहले अपने तौर पर यशश्री को ढूंढने की काफी कोशिश की, उसके दोस्तों के साथ-साथ अपने नाते रिश्तेदारों से भी उसे लेकर पूछताछ की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.