घर में लगा CCTV कितना खतरनाक हो सकता है, इसका एक नया उदाहरण सामने आया है. मामला मुंबई के बांद्रा का है, जहां एक 21 साल के YouTuber के घर में CCTV कैमरा लगा है. किसी ने यूट्यूबर के CCTV का एक्सेस हासिल कर उसके न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं.