यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. ईडी ने एल्विश यादव को कोबरा कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए 23 जुलाई को बुलाया है. दरअसल केंद्रीय एजेंसी ने मई में एल्विश यादव के खिलाफ केस दायर किया था. सूत्रों के मुताबिक कहना है एल्विश यादव को पहले इसी हफ्ते ईडी के लखनऊ दफ्तर में हाजिर होना था लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए मोहलत मांगी थी.