हाल में खबर आई थी कि NCERT की कमेटी ने सिफारिश की है कि स्कूल की सभी किताबों में 'इंडिया' की जगह 'भारत' लिख दिया जाना चाहिए. सद्गुरु के नाम से प्रसिद्ध जगदीश वासुदेव ने इस खबर रिट्वीट कर इसका समर्थन किया था. उनके इसी पोस्ट पर दो जाने माने यूट्यूबर भिड़ गए हैं.