भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. बांद्रा हाइकोर्ट में इस दौरान चहल जो टीशर्ट पहनकर पहुंचे, जो बेहद चर्चा में रही. चहल की टीशर्ट पर 'be your own sugar daddy' लिखा हुआ था. इसके फोटोज और वीडियो कई लोगों ने शेयर किए.