Advertisement

CWG 2018: भारत के खाते में 26 गोल्ड के साथ कुल 66 मेडल आए

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का सफर अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. ग्यारहवें और आखिरी दिन भारत बैडमिंटन और स्क्वैश जैसे खेलों में गोल्ड मेडल की दावेदारी ठोकेगा. टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. मनिका बत्रा और साथियान की जोड़ी ने हमवत अचंत शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी को 11-6, 11-2, 11-4 से हराया.

साइना नेहवाल (बीच में) और पीवी सिंधु (सबसे बाएं ) साइना नेहवाल (बीच में) और पीवी सिंधु (सबसे बाएं )
अमित रायकवार
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्यारहवें और आखिरी दिन भारत की अनुभवी शटलर साइना नेहवाल ने हमवतन पीवी सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. महिला सिंगल्स के फाइनल में साइना ने सीधे गेमों में सिंधु को 21-18, 23-21 से हराया. यह मुकाबला कांटे का रहा और 56 मिनट तक चला.

CWG: गोल्ड कोस्ट में सिंधु पर भारी पड़ा साइना का तजुर्बा

Advertisement

पीवी सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना के सिंगल्स करियर का यह दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले उन्होंने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही भारत ने 26वें गोल्ड पर कब्जा जमाया.

उधर, पुरुष सिंगल्स फाइनल में वर्ल्ड नंबर- वन किदांबी श्रीकांत हार गए. उन्हें मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-7 ली चोंग वी ने 19-21, 21-14 21-14 से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे और पांच मिनट तक चला. श्रीकांत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

भारत के खाते में कुल 66 मेडल आए. वह 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा.

बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में सिल्वर

बैडमिंटन के पुरुष डबल्स गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. सात्विक रैंकीरेड्डी ओर चिराग शेट्टी को इंग्लैंड के एलिस मार्कस और लैनग्रिज क्रिस की जोड़ी ने 21-13, 21-16 से हराया. इस हार के बाद भारत की जोड़ी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

स्क्वैश : महिला डबल्स में सिल्वर

स्क्वैश के महिला डबल्स गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी को हार झेलनी पड़ी है. फाइनल में उन्हें न्यूजीलैंड की जोले किंग और अमांडा लैंडर ने 2-0 से हराया. इससे भारत की झोली में सिल्वर आया.

टेबल टेनिसः मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज

दिन की शुरुआत में टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला. मनिका बत्रा और जी.साथियान की जोड़ी ने हमवतन अचंत शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी को 11-6, 11-2, 11-4 से हराया. इन कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका बत्रा का यह चौथा मेडल है.

-अचंत शरत कमल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत के अचंत शरत कमल ने इंग्लैंड के सैम्युअल वॉकर को 11-7, 11-9, 9-11, 11-6, 12-10 (4-1) से मात दी. शरत ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement