Advertisement

CWG में सुशील कुमार का सुनहरा सफर जारी, लगाई 'गोल्डन हैट्रिक'

भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ खेलों में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों के फाइनल मुकाबले में सुशील ने पुरुषों की फ्री स्टाइल 74 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता.

सुशील कुमार सुशील कुमार
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ खेलों में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों के फाइनल मुकाबले में सुशील ने पुरुषों की फ्री स्टाइल 74 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता. फाइनल मुकाबले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पहलवान जोहनेस बोथा को शिकस्त देकर स्वर्णिम सफलता हासिल की. सुशील ने यह मुकाबला 10-0 से जीता

Advertisement

कुछ ही सेकेंड में ऐसे खत्म की सुशील ने कुश्ती

मुकाबला कब शुरू हुआ और कब खत्म, पता ही नहीं चला. देश के महान रेसलर ने विरोधी को ऐसे पटका कि वह जिंदगीभर याद रखेगा. सुशील ने बोथा को पहले ही मिनट में पूरा पलटते हुए चार अंक झटके और इसके बाद उन्हें नीचे पटकते हुए दो और अंक हासिल कर लिये. सुशील ने बोथा को संभलने का मौका भी नहीं दिया और एक बार फिर उन्हें पटक कर चार अंक हासिल कर लिये, जिससे वह स्वर्ण विजेता बन गए.

पहलवान सुशील कुमार का जलवा

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील ने बेहतरीन कुश्ती खेली और विरोधियों को चारों खाने चित करते हुए गोल्ड मेडल तक पहुंचे. सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में सुशील मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया के पहलवान को कॉनॉर इवांस को 4-0 से हराया था. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद बट को 10-0 से मात दी थी. पूरे मुकाबले में सुशील विरोधी पहलवानों पर हावी रहे.

Advertisement

महाबली सतपाल से सीखे कुश्ती के गुर

34 साल के सुशील ने 14 साल की उम्र से ही पहलवानी शुरू कर दी थी. दिल्ली में गुरु महाबली सतपाल से कुश्ती के गुर सीखे और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते और देश का नाम रोशन किया. सुशील ने अपने गुरु की बेटी से शादी भी की है.

भारत के स्टार रेसलर हैं सुशील

सुशील ने बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की फ्री स्टाइल 66 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा लंदन ओलंपिक में इसी कैटेगरी में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. गोल्ड कोस्ट में गोल्ड मेडल जीतकर सुशील जो कारनामा किया है, उससे भारतीय पहलवानों नया उत्साह पैदा हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement