Advertisement

CWG 2018: 12 साल बाद मेडल जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

पिछली बार पांचवें स्थान पर रही भारतीय टीम ने आखिरी बार 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

महिला हॉकी महिला हॉकी
तरुण वर्मा
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) ,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

पिछले कुछ अर्से से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला हॉकी टीम 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुवार को वेल्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी तो उसका इरादा 2006 के बाद पहली बार मेडल झोली में डालने का होगा.

पिछली बार पांचवें स्थान पर रही भारतीय टीम ने आखिरी बार 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. भारत का इन खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में मैनचेस्टर में रहा, जब इंग्लैंड को हराकर उसने पीला तमगा अपने नाम किया था.

Advertisement

पिछले साल एशिया कप जीतने के बाद खेलों से ठीक पहले दक्षिण कोरिया दौरे पर अपने से बेहतर रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी को हराने वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं.

CWG 2018: जानिए कल के भारत के इवेंट्स का पूरा शेड्यूल

पूल ए में उसका सामना दुनिया की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड, अफ्रीकी चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के अलावा मलेशिया से भी होगा.

वर्ल्ड रैंकिंग में दसवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम ने रियो ओलंपिक 2016 में आखिरी स्थान पर रहने के बाद से अब तक अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है.

पिछले साल जापान के काकामिगाहारा में खेले गए एशिया कप में चीन को फाइनल में शूटआउट में 5-4 से हराकर भारत ने दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता.

इसके साथ ही हरेंद्र सिंह की टीम ने वर्ल्ड कप 2018 में जगह पक्की कर ली. दो साल पहले जूनियर पुरुष टीम को लखनऊ में वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोच हरेंद्र को इस बार पोडियम फिनिश का यकीन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement