Advertisement

CWG 2018 ओपनिंग सेरेमनी: जानिए कहां और कब LIVE देख सकते हैं

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी.

भारतीय दल भारतीय दल
विश्व मोहन मिश्र
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले 5 अप्रैल से शुरू होंगे, लेकिन उससे पहले आज (बुधवार) उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड का शहर गोल्ड कोस्ट कर रहा है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 227 सदस्यीय दल भेजा है. ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी.

कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 का उद्घाटन समारोह कब होगा?

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 का उद्घाटन समारोह बुधवार (4 अप्रैल) को होगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 का उद्घाटन समारोह कहां होगा?

कॉमनवेल्थ गेम्स- 2018 का उद्घाटन समारोह गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) के करारा स्टेडियम में होगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 का उद्घाटन समारोह कब शुरू होगा?

कॉमनवेल्थ गेम्स- 2018 का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार दिन में 3 बजे शुरू होगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण कहां होगा?

कॉमनवेल्थ गेम्स- 2018 का उद्घाटन समारोह का सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन 2 व सोनी टेन 2 एचडी पर अंग्रेजी में लाइव प्रसारण होगा.

हिंदी में समारोह का लाइव प्रसारण सोनी टेन 3 और सोनी टेन 3 एचडी पर देखा जा सकता है. ये भारत में राष्ट्रमंडल खेलों के आधिकारिक प्रसारक हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के उद्घाटन समारोह की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स- 2018 के उद्घाटन समारोह की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी LIV डॉट कॉम पर उपलब्ध होगी. आप आजतक डॉट इन पर भी लाइव अपटेड्स हासिल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement