Advertisement

CWG: मां की बीमारी से ओलंपिक छूटा था, अब गोल्ड कोस्ट में जीता गोल्ड

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में भारतीय वेटलिफ्टिरों का जलवा जारी है. भारत के आर. वेंकट राहुल ने पुरुषों की 85 किलोग्राम भारवर्ग में देश को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया.

राहुल वेंकट राहुल वेंकट
अमित रायकवार
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में भारतीय वेटलिफ्टिरों का जलवा जारी है. आर. वेंकट राहुल ने पुरुषों के 85 किलोग्राम भारवर्ग में देश को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया. आंध्र प्रदेश के 21 साल के वेंकट ने करारा स्पोर्ट्स एरीना-1 में आयोजित इस स्पर्धा में स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 338 किलोग्राम का भार उठाकर सोना अपने नाम किया. राहुल मां की बीमारी की वजह से रियो ओलंपिक में दावेदारी नहीं कर पाए थे.

Advertisement

राहुल वेंकट का जोरदार प्रदर्शन

स्नैच में वेंकट का सबसे अच्छा प्रदर्शन 151 किलोग्राम का था, वहीं क्लीन एंड जर्क में दूसरी बारी में उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 187 किलोग्राम का भार उठाया. इस स्पर्धा में सामोआ के डॉन ओपेलोगे को रजत पदक हासिल हुआ. उन्होंने कुल 331 किलो का भार उठाया. मलेशिया के मोहम्मद फाजरुल अजेरी मोहदाद को कांस्य पदक हासिल हुआ. मोहम्मद ने कुल 328 किलोग्राम का भार उठाया.

भारतीय वेटलिफ्टरों का जलवा

इससे पहले शनिवार को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवालिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. सतीश ने स्नैच में 144 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया, तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 173 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया. कुल मिलाकर उनका स्कोर 317 रहा.

राहुल ने 17 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ के यूथ एंड जूनियर श्रेणी में दो गोल्ड मेडल जीते थे. इसके अलावा 2013 में मलेशिया में हुई जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने पदक जीता था. 2017 में कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ 2018 में एंट्री पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement