Advertisement

CWG: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट की वजह से गेम्स से हटीं सैली

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद निराशा लेकर आया. दो बार की वर्ल्ड चैंपियन और 2012 ओलिंपिक चैंपियन सैली पियरसन चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स से हट गई हैं.

सेली पियरसन सेली पियरसन
अमित रायकवार
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद निराशा लेकर आया. दो बार की वर्ल्ड चैंपियन और 2012 ओलिंपिक चैंपियन सैली पियरसन चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स से हट गई हैं. दो बार की हर्डल (बाधा दौड़) कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट सैली ने आज गेम्स से घटने की घोषणा की. सेली के इस फैसले से दुनियाभर के फैंस निराश हुए.

Advertisement
सैली पियरसन ओपनिंग सेरेमनी में सैली बेटन लेकर प्रिंस चार्ल्स के पास गई थीं, जिसमें से प्रिंस चार्ल्स ने क्वीन का संदेश निकालकर पढ़ा था और आधिकारिक रूप से कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने की घोषणा की थी.

 मेरा ध्यान 2020 टोक्यो ओलिंपिक पर

सैली ने कहा कि उनसे जितना संभव हो सकता था,​उन्होंने किया, लेकिन चोट से उबर नहीं पाई. यह मेरी सेहत के बारे में है और अब मेरा ध्यान 2020 टोक्यो ओलिंपिक पर है. सैली के टखने में चोट है. जिसके कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. गोल्ड कोस्ट में भी उनका पदक जीतना पक्का माना जा रहा था.

घरेलू दर्शकों के सामने पदक नहीं जीत पाईं

कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने के लिए वो मैदान पर जमकर पसीना बहा रहीं थीं. सैली ने कहा कि उन्हें इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि वो अपने घरेलू दर्शकों के सामने पदक नहीं जीत पाईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement