Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स: CGF अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगा भारत

भारतीय दल के मैनेजर नामदेव शिरगांवकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘हम कुछ फैसलों के खिलाफ हैं और अपने आला अधिकारियों से बात करेंगे.'

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स 2018
विश्व मोहन मिश्र
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

दो भारतीय एथलीटों को ‘नो नीडल पॉलिसी’ के उल्लंघन के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर कर स्वदेश भेजने के सीजीएफ अदालत के फैसले के खिलाफ भारतीय दल अपील करेगा.

भारतीय दल के मैनेजर नामदेव शिरगांवकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘हम कुछ फैसलों के खिलाफ हैं और अपने आला अधिकारियों से बात करेंगे. हम इन फैसलों के खिलाफ अपील करेंगे.’ इस मौके पर भारत के दल प्रमुख विक्रम सिसोदिया भी मौजूद थे.

Advertisement

CWG: भारत के दो एथलीट लौटाए गए, नो नीडल पॉलिसी का किया उल्लंघन

भारतीय रेस वॉकर केटी इरफान और ट्रिपल जंपर वी राकेश बाबू को उनके बेडरूम से सुई बरामद होने के बाद खेलों से बाहर करके स्वदेश रवाना कर दिया गया. भारतीय अधिकारियों को भी सीजीएफ ने कड़ी फटकार लगाई है.

भारतीय एथलेटिक्स टीम के मैनेजर रवींद्र चौधरी ने कहा ,‘ काफी कन्फ्यूजन है. हमारे एथलीटों पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया. इसकी पुष्टि कैसे की. बाबू के बैग से सीरिंज मिलने पर इरफान पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया .’

उन्होंने कहा ,‘सीजीएफ को इतना यकीन कैसे है कि दोनों खिलाड़ी एक ही सीरिंज का इस्तेमाल कर रहे थे. बाबू ने स्वीकार किया, लेकिन इरफान का क्या.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement