Advertisement

Commonwealth Games 2022: कौन हैं 14 साल की अनहत सिंह? जो कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए कर सकती हैं कमाल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 14 साल की अनहत सिंह भी अपनी चुनौती पेश कर रही हैं. अनाहत ने छह साल से भी कम समय में 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और आठ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं. उनकी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय जीत ब्रिटिश जूनियर स्क्वैश ओपन (2019) और यूएस जूनियर स्क्वैश ओपन (2021) में रही है.

अनाहत सिंह अनाहत सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • स्क्वैश में भाग ले रही हैं 14 साल की अनहत सिंह
  • अनहत को बड़ी बहन से मिली स्क्वैश खेलने की प्रेरणा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. भारतीय दल में 14 साल की अनहत सिंह भी शामिल हैं जो स्क्वैश में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. इस बार के गेम्स में अनहत भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं. अनहत स्क्वैश के वूमेन सिंगल्स में शिरकत करने के अलावा महिला डबल्स में सुनयना कुरुविला के साथ खेलेंगी. स्क्वैश में सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल जैसी स्टार प्लेयर्स भी मौजूद हैं. अनहत ने शानदार शुरुआत करते हुए महिला एकल के राउंड-32 में भी जगह बना ली है.

Advertisement

दिल्ली में जन्मी अनहत सिंह को स्क्वैश खेलने की प्रेरणा बड़ी बहन अमीरा से मिली हैं. अंडर-19 स्तर अमीरा पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. फिलहाल अमीरा ब्रिटेन हार्वर्ड विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. वहां पर अमीरा हार्वर्ड महिला टीम के लिए स्क्वैश खेलती हैं. अनाहत सिंह के पिता गुरशरण सिंह एक वकील हैं जबकि उनकी मां पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं.

पहले बैडमिंटन खेलती थीं अनाहत

अनहत सिंह ने  ईएसपीएन को बताया, 'पहले मैं इस तरह के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ शिविर में होने के बारे में चिंतित थी, लेकिन वे वास्तव में प्यारे और मददगार थे. उन्होंने मुझे सही तरीके से फिट करने में मदद की.' अनहत का कहना है कि एक छोटी बच्ची के रूप में वह जानती थी कि प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में करियर बनाने जा रही है. अनहत ने बैडमिंटन के साथ शुरुआत की जब वह सिर्फ छह साल की थी. उस समय अनहत की बड़ी बहन अमीरा सिरी फोर्ट में स्क्वैश खेलती थीं. दो साल बाद अनहत ने बैडमिंटन की जगह स्क्वैश को अपना लिया.

Advertisement

अनहत ने कहा, 'मैं अपनी बहन के साथ जाती थी और 15-20 मिनट तक हिट करती थी, लेकिन मैं इसे सीरियस नहीं लेती क्योंकि मैं मुख्य रूप से बैडमिंटन पर फोकस कर रही थी. मेरी बहन बंगाल में एक टूर्नामेंट खेल रही थी और मैं साथ गई थी. फिर मैंने भी स्क्वैश में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी. वास्तव में अच्छा करने के बाद मैंने बहुत अधिक अभ्यास करना शुरू कर दिया.'

अनहत के नाम कई खिताब

अनहत ने छह साल से भी कम समय में 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और आठ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं. उनकी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय जीत ब्रिटिश जूनियर स्क्वैश ओपन (2019) और यूएस जूनियर स्क्वैश ओपन (2021) में रही है. स्क्वैश भारत में सबसे लोकप्रिय खेल नहीं है, लेकिन अनाहत ने इस खेल को लोकप्रिय बनाने की ठान ली है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement