Advertisement

Commonwealth Games 2022: रेसलर्स ने लहराया तिरंगा, एक दिन में आए आधा दर्जन मेडल, जानें टैली का हाल

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 8वां दिन भारतीय पहलवानों के नाम रहा. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं अंशु मलिक समेत अन्य तीन भारतीय रेसलर्स भी पदक जीतने में कामयाब रहे. उधर टेबल टेनिस और लॉन बॉल्स से भी भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई.

बजरंग-साक्षी-दीपक बजरंग-साक्षी-दीपक
aajtak.in
  • ,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • भारत को पहलवानों ने दिलाए छह पदक
  • मेडल टैली में भी भारत को हुआ फायदा

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. गेम्स के आठवें दिन 5 अगस्त (शुक्रवार) को भारत ने छह मेडल अपने नाम किए जो रेसलिंग में आए. इस दौरान भारतीय रेसलर्स ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

अंशु मलिक ने सिल्वर जीत की शुरुआत

सबसे पहले अंशु मलिक ने वूमेन्स 57 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया. फाइनल में अंशु का सामना नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे से था लेकिन अंशु को 3-7 से हार का सामना करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स में ओडुनायो का यह लगातार तीसरा गोल्ड मेडल रहा. हार के बाद अंशु काफी निराश दिखाई दी.

Advertisement

बजरंग-साक्षी और दीपक का गोल्डन दांव

फिर बजरंग पूनिया ने उम्मीदों के मुताबकि प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 मात दी. बजरंग पूनिया का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड एवं ओवऑल तीसरा मेडल रहा. वहीं साक्षी मलिक ने वूमेन्स 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को बाय फॉल के जरिए 4-4 से मात देकर पीला तमगा हासिल किया. बाद में दीपक पूनिया ने 86 किलो कैटेगरी में पाकिस्तानी रेसर मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात देकर भारत को दिन का तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया.

क्लिक करें- Commonwealth Games 2022: रेसलिंग में बरसे मेडल, बजरंग-साक्षी-दीपक ने जीते गोल्ड, सिल्वर-ब्रॉन्ज भी आए

मोहित-दिव्या ने भी जीते मेडल

दिव्या काकरान ने भी गोल्ड नहीं जीत पाने की टीस को ब्रॉन्ज हासिल कर खत्म करने की कोशिश की. दिव्या ने वूमेन्स फ्रीस्टाइल के 68 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को बाय फॉल  के जरिए 2-0 से मात दी. वहीं मोहित ग्रेवाल (125 किलो) ने जमैका के एरॉन जॉनसन को बाय फॉल के ही जरिए 0-6 से रौंद ़डाला.

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता (5 अगस्त 2022 तक)
1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)  
17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
19. मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)
20. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
21. अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
22. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
23. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
24. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
25. दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
26. मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)

मेडल टैली में भारत का ये हाल

भारत ने आठवें दिन छह मेडल हासिल किया जिसके चलते वह अब मेडल टैली में पांचवें स्थान पर आ गया है. भारत के नाम नौ गोल्ड, आठ सिल्वर एवं नौ ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं. मेडल टैली में 50 गोल्ड, 44 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. वहीं मेजबान इंग्लैंड 47 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरे एवं कनाडा 19 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि न्यूजीलैंड भारत से एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर है.

Advertisement

पैरा टेटे और लॉन बॉल्स  में मेडल कन्फर्म

पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है. भाविना ने महिला एकल के क्लास (3-5) के फाइनल में पहुंच गई हैं. लॉन बॉल्स में महिला टीम के नक्शेकदम पर चलते हुए पुरुष टीम ने फाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 13-12 से रोमांचक जीत हासिल की.

टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल-श्रीजा अकुला मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं मनिका बत्रा-जी साथियान की जोड़ी बाहर हो गई है. श्रीजा अकुला ने भी महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एथलेटिक्स में भारतीय मेन्स टीम अपने हीट में दूसरे स्थान पर रहकर 4x400 मीटर रिले के फाइनल में पहुंच गई है.

हिमा-हॉकी टीम को मिली हार

वहीं 200 मीटर दौड़ में हिमा दास अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के चलते फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. महिला हॉकी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शूटआउट में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमे 1-1 की बराबरी पर थीं. अब भारतीय टीम कांस्य पदक के मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement