Advertisement

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में हुआ भयावह हादसा, ट्रैक से गिरे कई साइक्लिस्ट, ले जाना पड़ा अस्पताल, Video

बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन (31 जुलाई) एक भयानक हादसा देखने को मिला. इंग्लैंड के मैट वॉल्स समेत तीन साइक्लिस्ट ट्रैक से गिरकर दर्शक दीर्घा में प्रवेश कर गए. घटना में मैट वॉल्स को तो काफी गंभीर चोटें आईं. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

CWG Accident CWG Accident
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • साइक्लिंग इवेंट के दौरान हुआ हादसा
  • तीन साइक्लिस्ट को जाना पड़ गया हॉस्पिटल

बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ 2022 का आयोजन हो रहा है जिसमें दुनिया के 72 देशों के एथलीट दमखम दिखा रहे हैं. फैन्स भी खिलाड़ियों को चीयर करने भारी-तादाद में स्टेडियम का रुख कर रहे हैं. खुशी के इन लम्हों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन एक भयानक हादसा देखने को मिला. यह हादसा पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच साइक्लिंग इवेंट के दौरान हुआ.

Advertisement

वॉल्स हुए गंभीर रूप से घायल

इंग्लैंड के साइकिल सवार मैट वॉल्स और कनाडा के डेरेक जी संतुलन बिगड़ने की वजह से साइक्लिंग ट्रैक छोड़कर दर्शक एरिया में घुस गए, जिससे अराजकता फैल गई. 24 वर्षीय वॉल्स तो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आइल ऑफ मैन के साइकिल चालक मैथ्यू बोस्टॉक भी इस घटना में शामिल थे. वॉल्स, डेरेक जी और बोस्टॉक तीनों को ही हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत पड़ी.

भीषण दुर्घटना ने जिसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'ली वैली वेलोपार्क में ट्रैक और पैरा ट्रैक साइक्लिंग के सुबह के सत्र में एक दुर्घटना के बाद मैदान पर ही मेडिकल टीम द्वारा तीन साइकिल चालकों और दो दर्शकों का इलाज किया गया है. बाद में तीन साइकिल चालकों को अस्पताल ले जाया गया.'

Advertisement

प्रवक्ता ने आगे कहा, 'दोनों दर्शकों को अस्पताल में इलाज की आवश्यकता नहीं थी. हम इस घटना में शामिल साइकिल चालकों और दर्शकों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहते हैं और त्वरित मदद के लिए चिकित्सा टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं.'

बाद में हॉस्पिटल से मिली छुट्टी

ब्रिटेन में साइक्लिंग की शासी निकाय ने ट्वीट करके कहा, 'मैट होश में हैं और बात कर रहें हैं. उन्हें अस्पताल में चिकित्सकीय टीम पूरी नजर रखी हुई है.' हालांकि बाद में मैट वॉल्स को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उधर टीम इंग्लैंड ने दावा किया कि ओलंपिक चैंपियन को उनके माथे पर खरोंच और चोट के निशान हैं जिसके चलते उन्हें टांके लगे, लेकिन कोई बड़ी चोट नहीं है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement