Advertisement

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को एक और मेडल, लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने जीता सिल्वर

मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है. फाइनल में मुरली श्रीशंकर ने 8.08 मीटर की बेस्ट छलांग लगाकर यह उपलब्धि हासिल किया है. मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स के एथलेटिक्स इवेंट में भारत का यह दूसरा मेडल है. इससे पहले तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

मुरली श्रीशंकर मुरली श्रीशंकर
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में जीता सिल्वर
  • एथलेटिक्स में भारत का यह दूसरा मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. मुरली ने 8.08 मीटर की बेस्ट छलांग लगाकर यह उपलब्धि हासिल किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के एथलेटिक्स इवेंट में भारत का यह दूसरा मेडल है. इससे पहले तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. श्रीशंकर के अलावा  मोहम्मद अनीस याहिया भी फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वह 7.97 की बेस्ट जंप के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

Advertisement

बहामास के लेकुअन नेयरन ने गोल्‍ड पर कब्‍जा किया. उन्‍होंने भी 8.08 मीटर की ही छलांग लगाई थी. हालांकि हवा की गति उनकी बारी में -0.1 रही जबकि मुरली की बारी में यह +1.5 थी. साथ ही लेकुअल का दूसरा बेस्ट अटेंप श्रीशंकर की तुलना में अच्छा था. यही वजह है कि भारतीय एथलीट को दूसरे स्‍थान मिला.

भारत के नाम अबतक 20 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 20 मेडल मिल चुके हैं जिसमें छह गोल्ड,सात सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. खास बात यह है कि इसमें दस मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. वहीं जूडो में तीन और एथलेटिक्स में दो मेडल आए हैं. साथ ही  लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, और स्क्वॉश और पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत को एक मेडल मिला है.

ऐसे किया था फाइनल के लिए क्वालिफाई

मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने मंगलवार को क्वालिफाइंग दौर में अच्छा प्रदर्शन करके पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. श्रीशंकर ने अपने पहले प्रयास में ही 8.05 मीटर छलांग लगाकर फाइनल में जगह बनाई थी. केरल के रहने वाले 23 साल के श्रीशंकर अपने ग्रुप में आठ मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को हासिल करने वाले अकेले एथलीट रहे थे. वहीं अनस याहिया ने अपने तीन प्रयासों में 7.49 मीटर, 7.68 मीटर और 7.49 मीटर छलांग लगाकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. याहिया ने अपने दूसरे प्रयास में अपने प्रदर्शन में सुधार किया तथा वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता
1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9.हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
19. मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)
20. सुधीर- गोल्ड मेडल ( पैरा पावरलिफ्टिंग)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement