Advertisement

Commonwealth Games 2022: 'कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतना टारगेट, हमने नीरज चोपड़ा को..', स्मृति मंधाना ने बताया प्लान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 28 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में वूमेन्स क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया है.

नीरज चोपड़ा और स्मृति मंधाना (AP/PTI) नीरज चोपड़ा और स्मृति मंधाना (AP/PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में दमखम दिखाएगी टीम इंडिया
  • हरमनप्रीत कौर करने जा रहीं टीम की कप्तानी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा है कि जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद जब भारत का राष्ट्रगान बजा था तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. अब बर्मिंघम में आयोजित होने जा रहे 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्मृति मंधाना ऐसा ही अनुभव करना चाहती है. गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ में वूमेन्स क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया है.

Advertisement

मंधना ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'कैम्प में मूड बहुत अच्छा है और हम राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम निश्चित रूप से गोल्ड जीतने का टारगेट कर रहे हैं और अब सिर्फ पोडियम फिनिश लक्ष्य है. हमने टीवी पर ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों को देखा है और जब टोक्यो में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने के बाद राष्ट्रगान बजाया गया तो मेरे भी रोंगटे खड़े हो गए. हम उस इमोशन को दोहराना चाहते हैं, हालांकि यह ओलंपिक नहीं है.'

— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2022

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. एजबेस्टन में होने वाले इस इवेंट में कुल आठ टीमों के बीच 16 मुकाबले खेले जाएंगे. 7 अगस्त को क्रिकेट मुकाबलों में पदकों का फैसला हो जाएगा. भारत ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ है, जबकि ग्रुप-बी में मेजबान इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें हैं.

Advertisement

विरोधी टीमों से वाकिफ हैं मंधाना

26 साल  की मंधाना ने बताया, 'जैसा कि मैंने कहा हमारे में से किसी के पास भी राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने का अनुभव नहीं है. हम खुद को टॉप पोडियम पर पहुंचने और फाइनल जीतने के बाद स्वर्ण पदक प्राप्त करना पसंद करेंगे. हम वास्तव में उत्साहित हैं और राष्ट्रमंडल खेलों का लुत्फ उठाना चाहते हैं. हम सभी वास्तव में उत्साहित हैं और हम अपने विरोधियों को जानते हैं. ग्रुप का फैसला पहले ही हो गया था. इसलिए ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस के लिए हमारे पास योजनाएं हैं. उम्मीद है कि चीजें हमारी योजना के अनुसार काम करेंगी.'

श्रीलंका के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

हाल ही में श्रीलंका के समाप्त हुई वनडे सीरीज में स्मृति मंधान शानदार फॉर्म में थीं. इस दौरान दूसरे एकदिवसीय मैच में मंधाना ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया ने उस एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका का सफाया कर दिया था. इससे पहले टी20 श्रृंख में भी भारत को 2-1 से जीत मिली थी.

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement