Advertisement

Commonwealth Games 2022: जूडो में भारतीय प्लेयर्स का जलवा, विजय कुमार यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग के बाद जूडो में भारत का जलवा देखने को मिला है. विजय कुमार यादव ने पुरुषों के 60 किलो भारवर्ग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स के जूडो इवेंट में भारत का यह दूसरा मेडल रहा. इससे पहले सुशीला देवी ने महिला वर्ग के 48 किलग्राम में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था.

विजय कुमार यादव विजय कुमार यादव
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • विजय कुमार यादव ने जीता जूडो में कांस्य पदक
  • ब्रॉन्ज मेडल मैच में साइप्रस के खिलाड़ी को दी मात

Vijay Kumar Yadav: विजय कुमार यादव ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जूडो इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 60 किलो भारवर्ग के ब्रॉन्ज मेडल मैच में विजय यादव ने साइप्रस के पेट्रो क्रिस्टोडौलाइड्स को मात दी. दोनों के बीच यह मुकाबला 58 सेकेंड तक चला. विजय यादव ने इपपोन के जरिए एक अंक लेकर यह मुकाबला जीता.मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में भारत का यह दूसरा मेडल रहा. इससे पहले सुशीला देवी ने महिला वर्ग के 48 किलग्राम में भारत को सिल्वर दिलाया था.

Advertisement

विजय कुमार यादव ने परुषों के 60 किलो रेपेचेज में स्कॉटलैंड के डिनलान मुनरो को हराकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी. यादव को क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जोशुआ काज ने मात दी थी.

जूडो के खिलाड़ियों को 'जुडोका' कहा जाता है. जूडो में तीन तरह से स्कोरिंग की जाती है जिसे इपपोन, वजा-आरी और यूको कहते हैं. इपपोन तब होता है, जब खिलाड़ी विपक्षी खिलाड़ी को थ्रो करता है और उसे उठने नहीं देता. इपपोन होने पर एक पूर्ण अंक दिया जाता है और खिलाड़ी की जीत हो जाती है. विजय यादव ने इपपोन के जरिए ही जीत हासिल की है.

भारत के अब पदकों की संख्या 8 हो गई है. जूडो में दो मेडल के अलावा भारत ने 6 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते जिसमें तीन गोल्ड रहे. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड जीता. वहीं संकेत सरगर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किए. इसके अलावा गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वहीं भारत का लॉन बॉल में भी एक मेडल पक्का हो चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement