Advertisement

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में क्यों भाग नहीं ले रही वेस्टइंडीज टीम? सामने आई ये बड़ी वजह

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वुमन्स क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसके लिए भारत समेत आठ टीमों ने क्वालिफाई किया है. वुमन्स क्रिकेट के सभी मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले हैं,वेस्टइंडीज की महिला टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष छह में मौजूद है, लेकिन फिर भी वह 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं है.

WI Women Team (@Getty) WI Women Team (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ शानदार आगाज
  • वुमन्स क्रिकेट भी है इस बार इन खेलों का पार्ट

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का रंगारंग आगाज हो चुका है. अगले 11 दिनों तक प्रशंसकअगले 11 दिनों तक प्रशंसक इन खेलों का लुत्फ उठाते हुए दिखाई देंगे. इस साल प्रशंसकों के पास खुश होने के और भी कारण हैं क्योंकि क्रिकेट की 24 साल के अंतराल के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी हुई है. पुरुष क्रिकेट 1998 के गेम्स का हिस्सा रहा था जहां साउथ अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट को इन खेलों में शामिल किया गया है.

Advertisement

वुमन्स क्रिकेट में आठ टीमें ले रहीं भाग

2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में वुमन्स क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसके लिए आठ राष्ट्रीय टीमों ने क्वालिफाई किया है. सभी मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत 29 जुलाई को शुरुआती मैच में भिड़ेंगे. इंग्लैंड ने सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया क्योंकि वे मेजबान हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने अपनी आइसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर जगह बनाई. श्रीलंका ने इस साल जनवरी में क्वालिफायर टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स का टिकट कटाया. इसके अलावा बारबाडोस की भी महिला टीम इसमें भाग लेने जा रही है.

इस वजह से विंडीज नहीं ले सकता भाग

सवाल यह है कि वेस्टइंडीज की महिला टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष छह में स्थान पर है और इसलिए सीधे भाग लेने के योग्य है लेकिन फिर भी वे 2022 के कॉमनवेल्थ का हिस्सा नहीं हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स राष्ट्रमंडल देशों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता है और छह कैरिबियाई देश राष्ट्रमंडल खेल संघ का हिस्सा हैं. वेस्टइंडीज कोई देश नहीं है, ऐसे में एक राष्ट्र के रूप में वेस्टइंडीज कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं हो सकता. कॉमनवेल्थ एक बहु-खेल (multiple sports) प्रतियोगिता है और सभी कैरिबियाई देश राष्ट्रमंडल समूह का हिस्सा हैं.

Advertisement

बारबाडोस को मिला बर्मिंघम का टिकट

इसलिए क्वालिफायर टीम चुनने के लिए बारबाडोस, गुयाना, जमैका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, लीवार्ड द्वीप और विंडवर्ड द्वीप समूह की दो टीमों के बीच रीजनल टी20 टूर्नामेंट कराने कि फैसला किया गया था.‌ लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण टूर्नामेंट दो अवसरों पर स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में बारबाडोस महिला टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई टीम माना गया क्योंकि उसने पहले सीजन में में टी 20 ब्लेज जीता था. वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज और डिएंड्रा डॉटिन जैसे खिलाड़ियों से सजी बारबाडोस की महिला टीम 29 जुलाई को पाकिस्तान का सामना करने जा रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement