Advertisement

Commonwealth Games 2022: पहली बार महिला क्रिकेट...13 हजार वॉलंटियर्स, कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े 10 बड़े फैक्ट

बर्मिंघम में होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में काफी कुछ नया रहने वाला है. पहली बार वूमेन्स क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा होने जा रही है.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • 28 जुलाई से शुरू हो रहा कॉमनवेल्थ गेम्स
  • भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी फैन्स की निगाहें

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिघम में किया जाना है. इस विशाल खेल आयोजन में भारतीय खिलाड़ियों पर पूरे देश की नजरें बनी रहेंगी. भारत के 215 खिलाड़ी इस गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे है.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी 28 जुलाई को होगी, वहीं 8 अगस्त को समापन समारोह का आयोजन किया जाना है. आइए जानते हैं इस गेम्स से जुड़ी 10 मजेदार चीजों के बारे में-

Advertisement

1. खेल शुरू होने से पहले ही खेल रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. गेम्स की टीम ने 3 महीने के अंतराल में लगभग 22,000 वॉलंटियर्स का इंटरव्यू लिया. 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड कोस्ट टीम को इतने ही लोगों का इंटरव्यू लेने में 9 महीने लग गए थे. इन 22 हजार लोगों में से 13 हजार को शॉर्ट-लिस्टेड किया गया है.

2. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  की खास बात यह है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक पदक दिए जाने हैं. इसी कड़ी में पुरुष खिलाड़ियों को कुल 134 जबकि महिला एथलीटों को 136 पदक मिलेंगे.

3. मैराथन दौर के दौरान बर्मिंघम के इतिहास की झलक देखने को मिलेगी. एथलीट बॉर्नविले गांव से दौड़ना शुरू करेंगे, जिसे कैडबरी परिवार द्वारा उनके चॉकलेट कारखाने के कर्मचारियों के लिए स्थापित किया गया था. यह रेस पार्टी-सेंट्रल ब्रॉड स्ट्रीट, शताब्दी स्क्वॉयर, ज्वैलरी क्वार्टर, चेम्बरलेन क्लॉक से होते हुए गुजरेगी. 

Advertisement

4. उद्घाटन और समापन समारोह में पूरे वेस्ट मिडलैंड्स के 300 युवाओं (16-30 वर्ष की आयु) द्वारा डांस परफॉर्मेंस किया जाएगा, जिनमें से 40% एशियाई, ब्लैक, अल्पसंख्यक या दिव्यांग होंगे. इस पूरे समारोह पर 1 मिलियन पाउंड का खर्च होंगा.

5. कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है. महिला क्रिकेट 20-20 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत भी इस इवेंट के लिए अपना टीम भेज रहा है, जिसकी अगुवाई हरमनप्रीत कौर करने जा रही हैं.

6. बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की कुल लागत 778 मिलियन पाउंड होगी. यह 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद से ब्रिटेन का सबसे महंगा खेल आयोजन है. ब्रिटिश सरकार बिल का 75% (594 मिलियन पाउंड) भुगतान कर रही है. साथ ही बर्मिंघम सिटी काउंसिल बाकी 184 मिलियन पाउंड का खर्च उठाएगी.

7. बर्मिंघम 2022 गेम्स का एक ऑफिशियल फॉन्ट भी रहने वाला है. यह आधिकारिक फॉन्ट वेस्ट मिडलैंड्स से टाइपोग्राफी का विश्लेषण करके बनाया गया था- जिसमें हाथ से लिखे हुए संकेत और अन्य लेखन शामिल हैं. राष्ट्रमंडल खेलों की ब्रांडिंग के दौरान इस अद्वितीय फॉन्ट का उपयोग किया जाएगा.

8. बर्मिंघम गेम्स के शुभंकर का नाम पेरी रखा गया है जो खेलों की मेजबानी करने में मदद करेगा. पेरी एक बैल है क्योंकि बर्मिंघम का पर्याय भी जानवर होता है. पेरी ने नीले, लाल और पीले रंग की धारियों वाला एक किट पहना हुआ है, जो बर्मिंघम फ्लैग के रंगों को दर्शाता है.

Advertisement

9. कॉमनवेल्थ खेलों का यह 22वां सत्र होने जा रहा है. पहला खेल 1930 में आयोजित किया गया था और तब से वे हर 4 साल में होते हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के चलते 1942 और 1946 में खेलों का आयोजन नहीं हो पाया था.

10. बर्मिंघम 2022 सबसे पहला कार्बन न्यूट्रल गेम बनने का टारगेट लेकर चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement