Advertisement

Helen Housby CWG 2022: लाइव मैच में झूमने लगी ये महिला प्लेयर, अदाओं के कायल हुए फैन्स, Video

इंग्लैंड की नेटबॉलर Helen Houseby का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वह नेटबॉल मैच के दौरान कोर्ट में ही डांस किया और गाना गुनगुनाया. हेलेन सोशल मीडिया क्वीन हैं, फैन्स उनके गेम के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं.

Helen Housby dance video Helen Housby dance video
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से वीडियो हुआ वायरल
  • महिला प्लेयर ने कोर्ट में किया डांस

बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 जारी हैं और लगातार बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. भारत भी यहां पर बेहतर परफॉर्म कर रहा है, इस बीच इवेंट से अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है इंग्लैंड की नेटबॉल स्टार हेलेन हाउसबी का जो कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने मैच के दौरान फील्ड पर ही डांस कर रही हैं. 

हेलेन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब नेटबॉल कोर्ट में मैच शुरू ही होने वाला था, उस वक्त गाने चल रहे थे इस दौरान जब फेमस रैपर Lizzo का गाना About Damn Time बजा और हेलेन झूमने लगीं.

वीडियो में उनके गज़ब के मूव्स देखने को मिल रहे हैं, साथ ही वह रैप के सभी लिरिक्स भी बोल रही हैं और जैसे ही गेम शुरू होता है उनका फोकस तुरंत बदल जाता है. Helen Houseby का ये अंदाज़ हर किसी को पसंद आ रहा है. 

Advertisement


27 साल की Helen Housby इंग्लैंड की स्टार नेटबॉल प्लेयर हैं, 2014 में डेब्यू करने वालीं Helen Housby क्लब गेम में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलती हैं. 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में Helen Housby ने ही इंग्लैंड टीम के लिए विनिंग प्वाइंट किया था. 

Helen Housby सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं, उनके फॉलोवर्स की संख्या भी लाखों में हैं. उनके गेम के रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल होते रहते हैं. साथ ही उनकी खूबसूरत तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आती हैं.

अगर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की बात करें तो अभी मेडल टैली में मेज़बान इंग्लैंड कुल 86 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड ने अभी तक 31 गोल्ड मेडल जीते हैं.  मेडल टैली में इंग्लैंड इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement