Advertisement

Ind Vs Eng CWG 2022: क्रिकेट में मिलेगा सोना! इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में 14 रन बचाए और ऐसे फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को आखिरी ओवर में हराया और फाइनल में जगह बना ली. क्रिकेट की लंबे वक्त बाद कॉमनवेल्थ में वापसी हुई और अब यहां भारत का मेडल भी पक्का हो गया है. सेमीफाइनल का रोमांच कैसा रहा, यहां जानिए...

Indian Women Cricket Team (Photo: @BCCI) Indian Women Cricket Team (Photo: @BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में टीम इंडिया
  • इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 4 रन से हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अभी तक रेसलिंग में मेडल पर मेडल मिल रहे थे, लेकिन अब क्रिकेट में भी टीम इंडिया का मेडल पक्का हो गया है. शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 रन से जीत हासिल की. अब फाइनल में जंग गोल्ड मेडल के लिए होगी. अगर यहां हार भी मिली तो सिल्वर तो पक्का ही है. 

Advertisement

ये मैच बेहद ही रोमांचक मोड़ पर जाकर खत्म हुआ और टीम इंडिया को आखिरी बॉल पर जाकर फाइनल का टिकट मिला. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और टीम इंडिया की तरफ स्नेह राणा ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 9 ही रन दिए साथ ही एक विकेट भी लिया. इसी के साथ भारत ने मैच जीता और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

आखिरी ओवर का फुल रोमांच
•    19.1 ओवर- 0 रन
•    19.2 ओवर- 1 रन
•    19.3 ओवर- कैथरीन ब्रंट आउट
•    19.4 ओवर- 1 रन
•    19.5 ओवर- 1 रन
•    19.6 ओवर- 6 रन

भारत का स्कोर- 164/5 (20 ओवर)
इंग्लैंड का स्कोर- 160/6 (20 ओवर)

मैच की फुल अपडेट यहां क्लिक कर पढ़ें

स्मृति मंधाना ने किया था बैटिंग में कमाल

Advertisement

भारत ने इस बड़े मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर का ये फैसला सही साबित किया टीम की ओपनिंग जोड़ी ने, जिन्होंने सिर्फ 47 बॉल में 76 रनों की साझेदारी की. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, इसमें स्मृति ने सिर्फ 30 बॉल में 61 रनों की पारी खेली.

स्मृति के अलावा जेमिमा ने भी टीम इंडिया के लिए जबरदस्त पारी खेली और 31 बॉल में ही 44 रनों की पारी खेली. जेमिमा को टी-20 स्पेशलिस्ट क्यों कहा जाता है, यहां उन्होंने साबित किया और अपनी पारी में 7 चौके जमाए. आखिर में हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने भी उपयोगी पारी खेली और भारत का स्कोर 164 रन तक पहुंच पाया.

इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन भारतीय बॉलर्स ने दिखाई कंजूसी

अपने होमग्राउंड पर खेल रही इंग्लैंड के सामने यह लक्ष्य बड़ा नहीं था, लेकिन टीम इंडिया की कसी हुई बॉलिंग ने उसकी चिंता बढ़ा दी. इंग्लैंड ने तेजी से शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन तीसरे ओवर में ही भारत को सफलता मिली. सोफिया ने 19 रन बनाए, बाद में डैनिएल वैट ने 35 रनों की पारी खेली और वह खतरनाक लग रही थीं लेकिन स्नेह राणा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

Advertisement

इस मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग ने कमाल किया, क्योंकि इंग्लैंड की तीन बल्लेबाजों को रनआउट किया गया. कप्तान नैट स्काइवर 41 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें स्मृति मंधाना और तानिया भाटिया की जोड़ी ने रनआउट कर दिया. इंग्लैंड ने अपना चौथा विकेट 18वें ओवर में खोया था, इसते बाद 19वें ओवर में पांचवां विकेट गिरा और फिर 20वें ओवर में भी भारत को विकेट मिला.

अब सोने से कम कुछ नहीं

महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट की वापसी हुई तो टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थीं. भारत ने अपने ग्रुप में तीन मैच खेले, इनमें एक में हार और दो में जीत मिली. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत भी शामिल है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात देने के बाद अब नज़रें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं. जहां भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड हो सकती है, फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement