Advertisement

Ind Vs Pak: कॉमनवेल्थ में आज होगा सुपर मुकाबला, क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी पहली जीत की तलाश में है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद अब टीम इंडिया के पास मौका है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करे. रविवार दोपहर 3.30 बजे भारत और पाकिस्तान की टीमें एजबेस्टन के मैदान में भिड़ेंगी.

Team India (Getty) Team India (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच हारी थी टीम इंडिया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया का मेडल टेली में खाता खुल गया है. शनिवार (30 जुलाई) को भारत को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल मिले. अब बारी सुपर संडे की है, जिसका हर किसी को इंतज़ार था. रविवार दोपहर 3.30 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच है, कॉमनवेल्थ में टीम इंडिया का ये दूसरा मैच है. 

महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के सामने गंवा दिया था. ऐसे में अब हर किसी की नज़रें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हैं, हर किसी को उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में यहां टीम इंडिया जबरदस्त जीत हासिल करेगी. 

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होने वाले इस मैच में सभी की नज़रें स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में उन्हें बढ़िया शुरुआत तो मिली, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं. उनके अलावा शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पारी खेली थी. 

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबले
कुल मैच खेले-
11, भारत जीता- 9, पाकिस्तान जीता- 2

भारत की स्क्वॉड: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज़, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया

पाकिस्तान की स्क्वॉड: इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैना सोहेल, बिस्माह मरूफ, निदा डार, ए. रियाज़, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, ऐमान अनवर, कायनात इम्तियाज़, सादिया इकबाल, गुल फिरोज़ा 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement