Advertisement

Jeremy Lalrinnunga: चोट खाई, दर्द से कराहे फिर भी डटे रहे...19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐसे जीता देश के लिए गोल्ड

जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल दिलवाया है. रविवार को जब वेटलिफ्टटिंग का इवेंट चल रहा था, उस दौरान जेरेमी आखिरी राउंड में कुछ लड़खड़ाए, उन्हें दर्द भी हुआ. लेकिन इसके बाद भी वह रिकॉर्ड वजन उठाने में कामयाब रहे और देश के लिए गोल्ड मेडल जीत गए.

Jeremy Lalrinnunga Jeremy Lalrinnunga
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • जेरेमी ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जितवाया
  • आखिरी राउंड के वक्त दर्द से कराह रहे थे जेरेमी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारत को एक और मेडल मिल गया है. वेटलिफ्टिंग के मुकाबले में 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा ने रविवार को इतिहास रच दिया है. जेरेमी ने रिकॉर्ड कुल 300 KG वजन उठाया और कमाल कर दिया. लेकिन ये मेडल इतनी आसानी से नहीं मिला, क्योंकि मैच के दौरान जेरेमी को चोट भी लगी. 

दरअसल, वेटलिफ्टिंग का मुकाबला जब शुरू हुआ तब हर राउंड के साथ वजन बढ़ता ही जा रहा था. पहले राउंड में जेरेमी ने 136 किग्रा. का वजन उठाया था, जो आखिरी राउंड तक जाते-जाते 165 किग्रा. तक पहुंच गया.

Advertisement

क्लिक करें: कॉमनवेल्थ में भारत को एक और गोल्ड, वेटलिफ्टर जेरेमी ने किया कमाल 


जब जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क राउंड में 154 किग्रा. का वजन उठाया, तब उनकी कमर में हल्का दर्द हुआ. जैसे ही वजन उन्होंने रखा, उसके बाद वह तुरंत ज़मीन पर लेट गए. जेरेमी को सहारा देकर बाहर तक ले जाना पड़ा, इसके बाद 160 किग्रा. वाले राउंड में भी ऐसा ही हुआ. लेकिन खास बात ये रही कि दोनों ही बार उन्होंने सफलता पाई. 
 

हालांकि, जब क्लीन एंड जर्क के तीसरे राउंड में जेरेमी को 165 किग्रा. वजन उठाना था, तब वह फेल हो गए. जैसे ही वह वजन लेकर सीधे खड़े हुए उसे संभाल नहीं पाए और उनके हाथ में जोर का झटका भी आया. 

 

आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया अभी तक पांच मेडल जीत गई है. पांचों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. जेरेमी लालरिनुंगा से पहले भारत को मीराबाई चनू भी गोल्ड मेडल दिलवा चुकी हैं. टीम इंडिया ने अभी तक दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement