Advertisement

Mirabai Chanu Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में मीराबाई चनू बनीं 'गोल्डन गर्ल', वेटलिफ्टिंग में दिलाया भारत को Gold

Mirabai Wins Gold: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को स्वर्णिम कामयाबी हासिल हुई है. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत ने बर्मिंघम खेलों में अबतक तीन मेडल जीते हैं जो वेटलिफ्टिंग में ही आए है. इससे पहले शनिवार को ही संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

Mirabai Chanu Mirabai Chanu
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • मीराबाई चनू ने जीता गोल्ड मेडल
  • 49 किलो भारवर्ग में हासिल की उपलब्धि

India Wins Gold Medal: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. मीराबाई चनू ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए यह मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया. वहीं, क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 113 किलो का बेस्ट प्रयास किया. यानी कि मीराबाई ने कुल 201 किलो का वजन उठाया. यह कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड रहा.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'असाधारण. मीराबाई चनू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नए एथलीटों को.'

मीराबाई चनू ने गोल्डकोस्ट में हुए 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही मीराबाई 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी मीराबाई ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था. अब बर्मिंघम गेम्स में मीराबाई चनू ने शानदार प्रदर्शन कर वेटलिफ्टिंग के खेल को नई दिशा प्रदान की है.

♦ मीराबाई चनू क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 109 किलो का वजन उठाने में कामयाब रहीं. वहीं, दूसरे प्रयास में भी वह 113 किलो वजन उठाने में कामयाब रहीं. हालांकि उनका तीसरा प्रयास 115 किलो उठाने का था, जिसमें वह नाकाम रहीं.

Advertisement

♦ मीराबाई चनू स्नैच के अपने तीसरे प्रयास में 90 किलो का वजन नहीं उठा सकीं. यानी कि स्नैच में मीराबाई का बेस्ट प्रयास 88 किलो रहा, जो कि गेम्स रिकॉर्ड है. चनू के बाद स्नैच में मैरी हनीत्रा रोइल्या दूसरे नंबर पर रहीं. मैरी 76 किलो का भार सफलतापूर्वक उठाने में कामयाब रहीं.

♦ मीराबाई चनू ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 84 किलो का वजन उठाया है. इसके बाद स्नैच के दूसरे प्रयास में भी उन्होंने 88 किलो का भार सफलता पूर्वक उठाया है.

मीराबाई की उपलब्धियां:
1. टोक्यो ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल. कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर
2. 2020 के एशियन चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
3.2018 के गोल्ड कोस्ट में जीता स्वर्ण पदक
4.2017 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल
5. ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल
6. 2022 के कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड

ओलंपिक में लहराया परचम

मीराबाई के करियर का सबसे ऐतिहासिक लम्हा तब सामने आया था, जब उन्होंने 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता. इसके साथ ही मीराबाई ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन गई थीं. उस ओलंपिक में स्नैच के बाद मीराबाई दूसरे नंबर पर थीं. इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई 110 और दूसरे प्रयास में 115 किग्रा वजन उठाने में कामयाब रही थीं. हालांकि मीराबाई चनू का तीसरा प्रयास नाकामयाब रहा था.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement