Advertisement

क्रिकेट

83 Movie: प्रमोशन में दिखा 83 के रियल स्टार का देसी अंदाज, चाय की चुस्की लेते दिखे दिग्गज क्रिकेटर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • 1/8

वर्ल्डकप 1983 की शानदार जीत पर बनी कबीर खान की फिल्म ‘83’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म रिलीज़ से पहले वर्ल्डकप विनिंग टीम के असली स्टार प्रमोशन में जुटे हुए हैं. 

  • 2/8

इसी कड़ी में मुंबई में मंगलवार को सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, बलविंदर सिंह संधू समेत अन्य सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. मुंबई के JW Marriott Hotel में एक कार्यक्रम में सभी खिलाड़ी शामिल होने पहुंचे, तो बाहर ’83 की स्पेशल बस के करीब सभी खिलाड़ियों ने फोटोशूट किया. 

  • 3/8

यहां मौजूद खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, के. श्रीकांत, बलविंदर सिंह संधू, मदन लाल, दिलीप वेंगसरकर, रोजर बिन्नी, कीर्ति आज़ाद, संदीप पाटिल, सुनील वाल्सन, सैयद किरमानी मौजूद रहे. 

Advertisement
  • 4/8

प्रमोशन के दौरान खिलाड़ियों का देसी अंदाज़ देखने को मिला है, जहां बलविंदर सिंह संधू और सैयद किरमानी ने कुल्हड़ चाय का लुत्फ उठाया. 

  • 5/8

इसके अलावा संदीप पाटिल समेत कई खिलाड़ियों ने फैंस को इंटरव्यू दिया. यहां पर एक स्पेशल बैट भी दिखाई दिया, जिसमें सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ थे. 

  • 6/8

बता दें कि कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 83 इसी हफ्ते रिलीज़ हो रही है. रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं, तो दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी के किरदार में हैं. 

Advertisement
  • 7/8

फिल्म में साल 1983 में मिली वर्ल्डकप जीत की पूरी कहानी को दर्शाया गया है, जहां अंडरडॉग रही टीम इंडिया ने कैसे कपिल देव की अगुवाई में भारत ने इतिहास रचा था. (Pic: Special Bat)

  • 8/8

सभी फोटो: योगेन शाह
 

Advertisement
Advertisement