Advertisement

क्रिकेट

Team India: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? आकाश चोपड़ा ने इन दो स्टार्स का लिया नाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • 1/8

टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर पिछले कुछ महीनों से काफी बहस छिड़ी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ सकते हैं. वहीं टी20 में हार्दिक पंड्या को आगे चलकर फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है.

  • 2/8

अब भारतीय टीम की कप्तानी से जुड़े डिबेट में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा भी शामिल हो गए हैं. आकाश चोपड़ा ने भविष्य में भारत की कप्तानी के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत को दावेदार बताया है.

  • 3/8

आकाश चोपड़ा ने JioCinema के एक स्पोर्ट्स शो में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सभी प्रारूपों के लिए एक ही कप्तान देखने के दिन खत्म हो गए हैं. रोहित शर्मा टेस्ट चैम्पियनशिपर तक टेस्ट टीम के कप्तान होंगे, यह बदलने वाला नहीं है. यह ऐसा ही रहने वाला है. हार्दिक पंड्या वर्तमान में टी20 प्रारूप में कप्तान हैं और मुझे लगता है कि वह ऐसा करना जारी रखेंगे. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आप पंड्या को भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखेंगे.'

Advertisement
  • 4/8

आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा इस साल विश्व कप तक एकदिवसीय कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाले रखेंगे. लेकिन, भारतीय कप्तानी के फ्यूचर की बात की जाए तो शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस मामले में सबसे आगे होंगे.

  • 5/8

चोपड़ा ने कहा, 'वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा विश्व कप तक कप्तान बने रहेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि लंबे समय में भारत की कप्तानी के मामले में शुभमन गिल और ऋषभ पंत होंगे. भविष्य में भारत की कप्तानी के लिए ये मेरे दो उम्मीदवार हैं.'

  • 6/8

शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल ने दो मौकों पर शतकीय पारी खेली थी, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था. उससे पहले गिल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शानदार खेल दिखाया था. गिल पिछली चार वनडे पारियों के दौरान तीन मौके पर तिहरे अंकों तक पहुंच चुके हैं.

 

Advertisement
  • 7/8

विकेटकीपर ऋषभ पंत की बात करें तो वह फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. पंत पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट में जख्मी होने के बाद हॉस्पिटनल में हैं. पंत के अगले कुछ महीनों तक मैदान पर लौटने की संभावना नहीं है.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/Associated Press)

Advertisement
Advertisement