Virat Kohli Anushka Sharma: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अपनी लय वापस हासिल की है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने संभलकर खेलते हुए 44 बॉल पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली.
कोहली ने करीब छह महीने बाद इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई है. इससे पहले उन्होंने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाए थे. कोहली को इस पारी के बाद कई अनमोल गिफ्ट मिले हैं.
कोहली की फिफ्टी से सबसे ज्यादा खुशी उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को हुई. उन्होंने इसका इजहार इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके किया. अनुष्का ने कोहली की फोटो शेयर करते हुए दिल का इमोजी बनाया है.
मैच हारने वाली हॉन्ग कॉन्ग टीम ने विराट कोहली के एक खास गिफ्ट दिया. टीम ने एक टी-शर्ट गिफ्ट में दी, जिस पर संदेश भी लिखा. हॉन्ग कॉन्ग की टीम के खिलाड़ियों ने कोहली को जो जर्सी गिफ्ट में दी, वह विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट मैकचीन की थी.
हॉन्ग कॉन्ग की टीम के खिलाड़ियों ने जर्सी पर संदेश के तौर पर लिखा है, 'विराट, एक पूरी पीढ़ी को एक प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद. हम आपके साथ हैं. आपकी जीवन में स्पेशल दिन आते रहें. आपको बहुत सारा प्यार.'
इस गिफ्ट के बाद विराट कोहली ने भी हॉन्ग कॉन्ग की टीम को धन्यवाद दिया. कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की और उसमें लिखा, 'हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम का धन्यवाद. आपका यह अंदाज विनम्र और बहुत प्यारा है.'
बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप में पहले पाकिस्तान और अब हॉन्ग कॉन्ग को हराया है. दोनों मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप-ए से सुपर-4 स्टेज में जगह पक्की कर ली है. वहीं, ग्रुप बी से अफगानिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुका है.
All Photo Credit: Twitter and Instagram.