Advertisement

क्रिकेट

अर्शी खान को अफगानी क्रिकेटर से रिश्ता टूटने का डर, अक्टूबर में होनी है सगाई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 1/7

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने हजारों लोगों की जिंदगी को प्रभावित तिया है. टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान भी इससे अछूती नहीं रहीं. उन्हें डर है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ उनका रिश्त खत्म हो जाएगा. अर्शी और अफगान क्रिकेटर की इसी साल अक्टूबर में सगाई होनी है. 

  • 2/7

अर्शी खान, साव‍ित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्प‍िटल, इश्क में मरजावां और विष जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वे बिग बॉस 14 में आने से पहले बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं. बिग बॉस 14 में अर्शी दूसरी बार आईं थीं. इस रियलिटी शो में अर्शी की उर्दू जबान को काफी पसंद किया गया. शो के होस्ट एक्टर सलमान खान भी कई बार अर्शी की उर्दू की तारीफ करते नजर आए.   
 

  • 3/7

अर्शी खान की जिंदगी में खुशियां बढ़ने वाली थीं, लेकिन तालिबान ने उसपर फिलहाल कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. दरअसल, अर्शी की अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ अक्टूबर में सगाई होनी है. अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर कौन है, अर्शी खान ने इसका खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि लड़का उनके पिता के पसंद का है. 
 

Advertisement
  • 4/7

एक न्यूज चैनल ने अर्शी खान को कोट करते हुए लिखा,  'अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ अक्टूबर में मेरी सगाई होनी थी. उसे मेरे पिता ने पसंद कया है. लेकिन अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के कारण हमें इस रिश्ते को खत्म करना पड़ सकता है.' 

  • 5/7

अर्शी खान ने ये भी कहा वह अफगान क्रिकेटर के साथ संपर्क में थीं. अर्शी ने कहा कि वह मेरे पिताजी के दोस्त का बेटा है. हम और अफगान क्रिकेटर भी दोस्त हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे माता-पिता अब मेरे लिए भारतीय लड़के की तलाश करेंगे. 

  • 6/7

31 साल की अर्शी खान ने ये भी बताया कि उनके परिवार की जड़ें अफगानिस्तान की रही हैं. हालांकि अर्शी जब 4 साल की थीं, तब उनका परिवार भारत आ गया था. 

Advertisement
  • 7/7

अर्शी खान ने कहा कि मैं अफगान पठानी हूं. मेरे दादाजी अफगानिस्तान से आकर भारत में बस गए थे. वह भोपाल में जेलर थे. मैं अपने माता-पिता और दादा-दादी की तरह ही भारतीय नागरिक हूं. 
 

Advertisement
Advertisement