Advertisement

क्रिकेट

Ashes 2021: ब्रॉड-एंडरसन के बिना इंग्लैंड पस्त, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मजबूत पकड़, ट्रेविस हेड का शतक, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • 1/10

फैंस लगातार एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का आनंद लेने के लिए ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहुंच रहे हैं. पहले दिन इंग्लैंड सिर्फ 147 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में मजबूत पकड़ बनाई है. 

  • 2/10

इंग्लैंड को अपने सीनियर तेज गेंदबाजों की कमी खल रही है. ब्रिस्बेन टेस्ट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों नहीं खेल रहे हैं. इनकी अनुपस्थिति में टीम ने युवा गेंदबाजी आक्रमण के साथ जाने का फैसला किया था. 

  • 3/10

तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका दिया. रॉबिन्सन ने मार्कस हैरिस को 3 रन के स्कोर पर पैवेलियन वापस भेजा. रॉबिन्सन के गेद पर मार्कस हैरिस तीसरी स्लिप में खड़े डेविड मलान को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 10 रन के स्कोर गंवाया. 

Advertisement
  • 4/10

पहले विकेट के बाद डेविड वॉर्नर ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और 94 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े स्कोर की नींव खड़ी की. हालांकि वॉर्नर अपने 25वें टेस्ट शतक से 6 रन दूर रह गए. वॉर्नर ने अपनी 94 रनों की पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. 

  • 5/10

ऑस्ट्रेलिया के पहले विकेट जल्दी खो देने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 156 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को इंग्लैंड के स्कोर से पार पहुंचाया. मार्नस ने अपनी 74 रनों की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.

  • 6/10

बेन स्टोक्स के लिए मैदान पर वापसी कुछ खास नहीं रही, बल्ले से फेल होने के बाद स्टोक्स गेंदबाजी में भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके. स्टोक्स ने अभी तक 9 ओवरों में बिना किसी सफलता के 50 रन दे डाले. इसके पहले बल्लेबाजी में भी स्टोक्स सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए थे.

Advertisement
  • 7/10

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बीच मैदान में एक फैन अचानक से घुस गया, जिसे बाद में स्टेडियम में तैनात सुरक्षा गार्डों ने पकड़कर तुरंत मैदान से बाहर किया. इसके पहले इंग्लैंड में हुए टेस्ट मैचों में जार्वो नाम के फैन खूब तहलका मचाया था.

  • 8/10

अपने तेज गेंदबाजों से निराश इंग्लैंड के कप्तान जो रूट खुद गेंदबाजी करने के लिए आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 12 रनों के स्कोर पर पवेलियन चलता किया. रूट ने 6 ओवरों में 29 रन देकर पैट कमिंस का विकेट हासिल किया. 

  • 9/10

डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन की पारियों के बाद मध्यक्रम में ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को तेजी प्रदान की, हेड ने आक्रामक पारी खेलते हुए अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ा. ट्रेविस हेड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 95 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद हैं. 

Advertisement
  • 10/10

वॉर्नर, लाबुशेन और ट्रेविस हेड की पारियों के बाद ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के नाम 196 रनों की बढ़त है. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 343 रन बना लिए है.

 

All Photos Credit: Getty Images

Advertisement
Advertisement