मैच के तीसरे दिन भी मैदान में फैंस की काफी तादाद नजर आई. पहले दो दिन एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में थी. ट्रेविस हेड औक मिशेल स्टार्क ने तीसरे दिन आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के करीब पहुंचाया.
मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली, हेड ने 148 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े. हेड के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 278 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी की आखिरी गेंद तक डटे रहे.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पहली पारी में बल्लेबाजों की असफलता के साथ अपने गेंदबाजों से भी काफी निराश नजर आए. रूट ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ओवरकास्ट कंडीशंस मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था जिसकी काफी आलोचना हो रही है.
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 425 रनों पर रोक दिया, ऑस्ट्रेलिया के पास 278 रनों की बड़ी बढ़त थी. डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने शानदार पारियां खेली थी. 278 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में मैदान पर उतरी.
कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड को 2 झटके दिए. इंग्लैंड के दोनों ओपनर एक सधी शुरुआत के बाद अपने विकेट गंवा बैठे. कमिंस ने रोरी बर्न्स (13) और स्टार्क ने हसीब हमीद (27) को पैवेलियन वापस भेजा. इन दो सफलताओं के बाद ऑस्ट्रेलिया को कई विकेट हासिल नहीं हुआ.
लंबे समय से नाथन लियोन 399 विकेट के आंकड़े पर रुके हुए हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट में लियोन से टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट का रिकॉर्ड पूरा करने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक वो पूरी तरह से असफल रहे हैं. लियोन ने अभी तक इस टेस्ट में 33 ओवर गेंदबाजी कर ली है.
पहले दो विकेट के बाद जो रूट और डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए शानदार साझेदारी कर मैच में वापसी कराई, पहले दो विकेट के बाद विकेट की तलाश में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पार्ट टाइम गेंदबाज मार्नस लाबुशेन को भी आजमाना पड़ा.
बर्न्स और हमीद के विकेट के बाद जो रूट और डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए बेहतरीन पारियां खेलीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने डेविड मलान के साथ मोर्चा संभाले रखा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रूट ने 86 रन बना लिए हैं.
पहले दो विकेट के बाद कप्तान जो रूट के साथ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान ने भी काफी संभलकर खेला और कप्तान जो रूटे के साथ मिलकर एक बड़ी साझेदारी की. मलान और रूट के बीच अब तक 159 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मलान 80 रन पर नाबाद हैं.
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी एक फैन बीच खेल में मैदान पर घुस आया, यह लगातार दूसरे दिन हुआ. मैदान पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत फैन को मैदान के बाहर कर दिया.
All Pictures Credit: Getty Images