Advertisement

क्रिकेट

Aus Vs Pak: बाबर-अब्दुल्ला ने कंगारुओं को बुरी तरह छकाया, 524 बॉल खेल बनाई रिकॉर्ड पार्टनरशिप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कराची में एक दिलचस्प टेस्ट मैच देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 506 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत तो खराब रही लेकिन फिर बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने ऐसी साझेदारी की जो ऐतिहासिक हो गई. 
 

  • 2/8

चौथे दिन जब पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तब उसे 23 ओवर में ही दो झटके लग गए थे. इसके बाद कप्तान बाबर आज़म और अब्दुल्ला शफीक ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच कुल 228 रनों की साझेदारी हुई, इस दौरान दोनों ने कुल 524 बॉल खेलीं. यानी लगभग  87 ओवर दोनों खिलाड़ियों ने पिच पर बिताए. 
 

  • 3/8

दोनों के बीच हुई ये साझेदारी इतनी लंबी रही, जो पाकिस्तान के लिए हाल के दौर की सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक है. अगर रिकॉर्ड को देखें, तो पाकिस्तान के लिए टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 451 रनों की है, जो भारत के खिलाफ ही हुई थी. ये पार्टनरशिप मुदस्सर नज़र और जावेद मियांदाद के बीच हुई थी. 
 

Advertisement
  • 4/8

पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी... (टॉप-5)
•    451- मुद्दसर नज़र-जावेद मियांदाद बनाम भारत 1983
•    350- मुश्ताक मोहम्मद-आसिफ इकबाल बनाम न्यूज़ीलैंड 1973
•    313- वसीम अकरम-सकलैन मुश्ताक बनाम जिम्बाब्वे 1996
•    308- वकार हसन-इम्तियाज अहमद बनाम न्यूजीलैंड 1955
•    298- आमिर सोहेल-एजाज अहमद नाम वेस्टइंडीज़, 1997

  • 5/8

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी साझेदारी (टेस्ट)
•    252- अब्दुल्ला शफीक-इमाम उल हक (पहला विकेट) 2022
•    236- अजहर अली-युनूस खान (तीसरा विकेट) 2014
•    233- मोहसिन खान-कासिम उमर (दूसरा विकेट) 1983

  • 6/8

आपको बता दें कि कराची के इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556/9 रन बनाए थे. जबकि अपनी दूसरी पारी को 97-2 पर घोषित कर दिया था. पाकिस्तान की पहली पारी 148 रनों पर खत्म हो गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 506 रनों का लक्ष्य मिला था. 
 

Advertisement
  • 7/8

पाकिस्तान के सामने मैच बचाने की चुनौती थी, क्योंकि दो दिन का वक्त खेल में बचा था. यही वजह रही कि अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम की ये साझेदारी ऐतिहासिक हो गई. खास यह भी रहा कि बाबर आजम ने इस दौरान दो साल के टेस्ट शतक का सूखा खत्म किया.
 

  • 8/8

All Photos: Getty

Advertisement
Advertisement