Advertisement

क्रिकेट

रायडू-मोईन ही नहीं, ये दिग्गज भी संन्यास तोड़ चुके हैं... पाकिस्तानी सबसे अव्वल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • 1/8

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के लिए टीम से जुड़ गए हैं. 35 साल के मोईन ने 2021 में भारत दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

  • 2/8

मोईन अली हाल में IPL में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में खेलते हुए नजर आए थे. बता दें कि चेन्नई टीम में ही खेलने वाले अंबति रायडू ने आईपीएल फाइनल के बाद क्रिकेट से संन्यास लिया है. रायडू ने 2022 में भी संन्यास लिया था, लेकिन कुछ देर बाद ही ट्वीट डिलीड कर संन्यास से वापसी कर ली थी.

  • 3/8

बता दें कि मोईन और रायडू ही नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत में कई दिग्गज ऐसे हैं, जो संन्यास तोड़कर वापसी कर चुके हैं. इनमें पाकिस्तानी क्रिकेटर्स सबसे आगे हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान, शाहिद आफरीदी और जावेद मियांदाद भी ऐसा कर चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लेयर्स के बारे में....

Advertisement
  • 4/8

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 1992 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाने वाले कप्तान इमरान खान भी संन्यास तोड़कर वापसी करने वालों की लिस्ट में हैं. उन्होंने 1987 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. फिर तत्कालीन राष्ट्रपति जिया उल हक के कहने पर इमरान खान ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और उन्होंने कमाल कर डाला.

  • 5/8

पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद भी संन्यास तोड़ चुके हैं. उन्होंने 6 वर्ल्ड कप खेले हैं. 1996 वर्ल्ड कप के बाद मियांदाद ने क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन 10 दिन बाद ही उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. मियांदाद ने 124 टेस्ट मैचों में 8832 रन बनाए. जबकि 231 वनडे मैचों में 7381 रन बनाए.

  • 6/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के ही पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी 2010 में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. मगर वह 2011 वर्ल्ड कप में खेले थे. इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिलने के बाद उन्होंने फिर रिटायरमेंट की घोषणा की, लेकिन वह फिर से क्रिकेट मैदान पर लौट आए. आफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 8094 रन बनाए और 395 विकेट लिए. आखिर में आफरीदी ने 2016 में क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया.

Advertisement
  • 7/8

जिम्बाब्वे के घातक बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने 2015 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, क्योंकि काउंटी क्रिकेट में उनका करार था. मगर इसके बाद जब टेलर का काउंटी क्रिकेट में करार पूरा हुआ, तो उन्होंने एक बार फिर जिम्बाब्वे की टीम में वापसी की थी.

  • 8/8

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 2002 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन फिर सौरव गांगुली के कहने पर उन्होंने मैदान पर वापसी की थी. फिर उन्हें 2003 वर्ल्ड कप में जगह मिली, तो श्रीनाथ बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे. उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मुकाबले जिताए थे. टीम इंडिया तब फाइनल में पहुंच थी, जहां ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.

Advertisement
Advertisement