टीम इंडिया ने मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दे दी है. इंग्लैंड को सिर्फ 110 पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
टीम इंडिया जब मैदान में इंग्लैंड से मुकाबला कर रही थी, उस वक्त कई क्रिकेटर्स की पार्टनर भी मैदान में थीं. कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका, युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री, सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविका ने इस दौरान अपने इंस्टाग्राम पर मैदान से तस्वीरें भी शेयर कीं.
युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर हिट हैं, वह लगातार अपनी डांस की वीडियो और घूमने-फिरने की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
धनश्री लंबे वक्त से इंग्लैंड में ही हैं और युजवेंद्र चहल के साथ ही हैं. उन्होंने इंडिया-इंग्लैंड के पहले वनडे मैच से ग्राउंड से तस्वीर शेयर की, जिसे इंस्टाग्राम पर काफी लाइक्स मिले हैं.
अगर युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्हें पहले वनडे मैच में कोई सफलता नहीं मिली. चहल ने सिर्फ 2 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 10 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला.
धनश्री के अलावा सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविषा शेट्टी ने भी मैदान से तस्वीरें शेयर कीं. सूर्यकुमार यादव टी-20 सीरीज़ में हिट साबित हुए थे, लेकिन पहले वनडे में उन्हें बैटिंग का चांस ही नहीं मिला.
टीम इंडिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया. और इसी के साथ भारत तीन मैच की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है. भारत को पहला मैच जीतने के बाद वनडे रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और वह नंबर-3 पर पहुंच गया है.