Advertisement

क्रिकेट

Ellyse Perry: मॉडल से कम नहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिस पैरी, वर्ल्डकप में मचाया हुआ है धमाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • 1/8

न्यूजीलैंड में जारी महिला वर्ल्डकप 2022 में ऑस्ट्रेलिया का शानदार खेल जारी है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से मात दी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी स्टार एलिस पैरी रहीं. जिन्होंने सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके. 

  • 2/8


एलिस पैरी की गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला ऑलराउंडर में होती हैं, जिनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एलिस पैरी ने 8 ओवर में 22 रन दिए और 3 विकेट लिए. जबकि बल्लेबाजी करते हुए 10 रन भी बनाए. 

  • 3/8

सिर्फ क्रिकेट ही नहीं एलिस पैरी अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, इसके अलावा कई फैशन शो और टीवी विज्ञापनों में एलिस पैरी का जलवा देखने को मिलता है. 
 

Advertisement
  • 4/8

एलिस पैरी क्रिकेट से पहले फुटबॉल में भी अपना दम दिखा चुकी हैं. सिर्फ 16 साल की उम्र में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल फुटबॉल टीम में अपना डेब्यू कर लिया था. हालांकि, 2014 के बाद से ही उन्होंने पूर्ण रूप से क्रिकेट में ही अपना करियर बनाया.  

  • 5/8

अगर एलिस पैरी के आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने 125 वनडे में 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 161 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 126 टी-20 में उनके नाम 1253 रन, 115 विकेट दर्ज हैं. एलिस पैरी के नाम टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी दर्ज है. 

  • 6/8

एलिस पैरी के इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोवर्स हैं, ट्विटर पर भी उनकी फॉलोइंग हज़ारों में है. राइट हैंड बैटर, राइट आर्म पेसर एलिस पैरी ने वर्ल्डकप 2022 में भी अपना शानदार खेल जारी रखे हुए हैं. 

Advertisement
  • 7/8

एलिस पैरी ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के रग्बी प्लेयर मैट के साथ शादी की थी, लेकिन 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. 
 

  • 8/8

All Photos: Getty Images/Instagram

Advertisement
Advertisement