Advertisement

क्रिकेट

चेन्नई टेस्ट में शतक जड़ जो रूट के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • 1/6

इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट का शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने चेन्नई में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. रूट के करियर का ये 100वां टेस्ट है और उन्होंने शतक जड़कर इसे यादगार बना दिया. 

  • 2/6

जो रूट ने पारी के 78वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. उनके टेस्ट करियर का यह 20वां शतक हैं. उन्होंने 49 अर्धशतक भी लगाए हैं. जो रूट ने शतक जड़ने के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

  • 3/6

करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. जो रूट ने इससे पहले श्रीलंका में खेले अपने 98वें और 99वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 रन बनाए थे तो दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था. 
 

Advertisement
  • 4/6

रूट ने अपने इस फॉर्म को जारी रखा और भारत में आते ही सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया. इसके अलावा 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि ओवरऑल 9वें खिलाड़ी हैं. रूट से पहले इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह कारनामा किया था.  

  • 5/6

अन्य की बात करें तो वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला ने भी ऐसा किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था.

  • 6/6

बता दें कि चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसके शुरुआती दो विकेट 63 रन के स्कोर पर गिर गए. रोरी बर्न्स (33) को रविचंद्रन अश्विन ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया, जिसके बाद डैनियल लॉरिंस (0) को जसप्रीत बुमराह ने खाता नहीं खोलने दिया. इसके बाद सिबली के साथ रूट ने पारी को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement