इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के हाथ की सर्जरी की गई. उनके हाथ से शीशे का टुकड़ा निकला है. आर्चर ने जनवरी महीने में अपने घर पर फिश टैंक की सफाई करते हुए उसे गिरा दिया था. उनके दाएं हाथ की अंगुली में चोट आई थी. यानी कि जोफ्रा आर्चर के हाथ में शीशे का टुकड़ा था और उसके बावजूद वह भारत दौरे में गेंदबाजी कर रहे थे.
इंग्लैंड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एशले जाइल्स ने कहा कि लोगों को ये सब एक साजिश सा लग सकता है. मैं जानता हूं कि इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग किस तरह से रिएक्ट करेंगे. लेकिन हां, आर्चर के हाथ में फिश टैंक की सफाई करते हुए चोट लग गई थी.
जाइल्स ने आगे बताया कि जोफ्रा आर्चर के घर में एक फिश टैंक था, जिसकी वह सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उनके हाथ से फिश टैंक छूट गया और उन्हें काफी चोट आई, जिसकी सर्जरी की गई. जोफ्रा आर्चर भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच खेले थे. आर्चर कोहनी के दर्द के कारण ही चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे. इसके बाद उन्होंने टी20 श्रृंखला में वापसी की. आर्चर ने चौथे मैच में 33 रन देकर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. हालांकि आर्चर वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे.
एशले जाइल्स ने बताया कि आर्चर की सर्जरी सफल रही और भारत दौरे पर उनकी चोट का पूरा ध्यान रखा गया. इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अब तक 13 टेस्ट मैचे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 42 विकेट लिए हैं. आर्चर ने 17 वनडे मैचों में 30 और 12 टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड को भारत दौरे पर टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट में भारतीय टीम ने उसे 3-1, वनडे में 2-1 और टी20 में 3-2 से हराया. रविवार को इंग्लैंड ने दौरे पर आखिरी मैचा खेला. टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में उसे 7 रन से हार का सामना करना पड़ा.
जोफ्रा आर्चर का आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल है. इंग्लैंड क्रिकेट उनके खेलने पर इस हफ्ते के अंत तक फैसला लेगा. आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. पहला मैच मैच मुंबई इंडियंस और RCB के बीच खेला जाएगा.